Site icon Hindi Dynamite News

शराब नीति को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, जानिये पूरा अपडेट

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार की अब रद्द की जा चुकी शराब नीति के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शराब नीति को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार की अब रद्द की जा चुकी शराब नीति के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की मांग की। मध्य दिल्ली के हिस्से में पुलिस बल की भारी तैनात रही। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के लिए अवरोधक लगाए गए थे। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ही आम आदमी पार्टी (आप) का कार्यालय स्थित है।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 2021-22 के लिए अब रद्द की जा चुकी दिल्ली की शराब या आबकारी नीति बनाने और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गत 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version