Site icon Hindi Dynamite News

आपसी लड़ाई छोड़ एकजुट हों सभी दल तभी बचेगा देश में लोकतंत्र

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कहा कि सभी विपक्षी दलों को अपने दंभ को त्यागकर देश में ‘लोकतंत्र को बचाने’ के लिए एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने की जरूरत है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आपसी लड़ाई छोड़ एकजुट हों सभी दल तभी बचेगा देश में लोकतंत्र

मुंबई: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने  कहा कि सभी विपक्षी दलों को अपने दंभ को त्यागकर देश में ‘लोकतंत्र को बचाने’ के लिए एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने की जरूरत है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा कि भाजपा से अलग-अलग लड़ने का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है और कांग्रेस से विपक्षी दलों को एकजुट करने में नेतृत्व करने का आह्वान किया।

भाजपा पर तीखा हमला करते हुए संपादकीय में कहा गया है, ‘‘विपक्षी एकता की पहेली को जल्द सुलझाने की जरूरत है। भाजपा के नकली राष्ट्रवाद और कट्टरवाद के जहर का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होने की जरूरत है।’’

‘सामना’ में कहा गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल) और के चंद्रशेखर राव (तेलंगाना) अपने-अपने राज्य में अलग-अलग भाजपा से लड़ रहे हैं और इस राजनीतिक दृष्टिकोण का कोई मतलब नहीं है। संपादकीय में सवाल किया गया है, ‘‘कांग्रेस से नफरत करके आप भाजपा से कैसे लड़ेंगे?’’

महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सहयोगी है। संपादकीय में आगे कहा गया है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे को बाद में सुलझाया जा सकता है, और समय की मांग है कि सभी भाजपा विरोधी राजनीतिक ताकतें अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा की मेज पर आएं।

Exit mobile version