Site icon Hindi Dynamite News

सहारनपुर हिंसा पर सियासत जारी, लखनऊ में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

यूपी के सहारनपुर में हुये दंगो को लेकर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने राजधानी लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सहारनपुर हिंसा पर सियासत जारी, लखनऊ में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर हिंसा में हत्या, हमला, हिंसा, प्रदर्शन सब हुआ, लेकिन इसे तूल देने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है जिसको लेकर आज लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के अध्यक्ष रघु ठाकुर ने कहा की इस तरह की राजनीति से राज्य का विकास कतई नही होगा। पार्टी ने सहारनपुर दंगे को योगी सरकार की नाकामी बताया और दंगे के दोषियों को बिना किसी भेदभाव कठोर सजा दिलाने की मांग की।

 

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने कहा की योगी सरकार घटना की सीबीआई से जांच कराकर पीड़ितो को इंसाफ दिलाए। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि अगर सरकार पीड़ितों को इंसाफ नहीं दे पाएगी तो राज्य में सरकार के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेगें।

Exit mobile version