Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग, जानिये पूरा अपडेट

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य में प्रशासन के ठप पड़ने का दावा करते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र में शिंदे सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग, जानिये पूरा अपडेट

मुंबई: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य में प्रशासन के ठप पड़ने का दावा करते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ दल, मंत्री पद और विभागों के बंटवारे को लेकर आपस में ही लड़ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पटोले ने कहा, ‘‘राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, किसान रोजाना आत्महत्या कर रहे हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि बेमौसम बरसात के बावजूद किसानों को किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘वह (सत्तारूढ़ दल) मंत्री पद और विभागों के बंटवारे को लेकर लड़ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए और राज्य सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।’’

पटोले ने कहा कि राज्य में हालात कुछ ऐसे है कि प्रशासनिक कार्य ठप पड़ चुका है।

राज्य में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और अजीत पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गुट सत्ता में हैं। पवार और भाजपा नेता राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं।

Exit mobile version