Site icon Hindi Dynamite News

West Bengal Panchayat Polls: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों को तत्काल अमान्य घोषित करने की मांग, याचिका दायर, जानिये पूरा अपडेट

कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने कहा कि उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को एक अभ्यावेदन देकर उस याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया है जिसमें पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पंचायत चुनावों को हिंसा एवं हत्या की घटनाओं के कारण अमान्य घोषित करने का आग्रह किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
West Bengal Panchayat Polls: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों को तत्काल अमान्य घोषित करने की मांग, याचिका दायर, जानिये पूरा अपडेट

कोलकाता: कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने कहा कि उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को एक अभ्यावेदन देकर उस याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया है जिसमें पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पंचायत चुनावों को हिंसा एवं हत्या की घटनाओं के कारण अमान्य घोषित करने का आग्रह किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राज्य में सुबह सात बजे पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद से दोपहर तक छह लोगों की मौत हो गई और आधी रात के बाद से कथित चुनावी संबंधी हिंसा में तीन अन्य की मौत हो गई।

शनिवार को तत्काल सुनवाई के लिए एक विशेष पीठ के गठन का अनुरोध करते हुए बागची ने कहा कि उन्होंने मुख्य न्यायाधीश को एक अभ्यावेदन दिया है। बागची पेशे से वकील हैं।

उन्होंने अनुरोध किया की कि राज्य में पंचायत चुनावों को अमान्य घोषित किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अनुरोध किया है कि अदालत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हिंसा और हत्या की घटनाओं तथा उच्च न्यायालय के पहले के आदेशों के उल्लंघन का स्वत: संज्ञान ले।’’

Exit mobile version