Site icon Hindi Dynamite News

अहमदनगर मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की मांग,दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई’

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में कुछ लोगों द्वारा अनुसूचित जाति के चार युवकों को पेड़ से उल्टा लटकाने तथा उनकी पिटाई किए जाने की घटना पर सोमवार को सख्त कार्रवाई की मांग की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अहमदनगर मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की मांग,दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई’

नागपुर: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में कुछ लोगों द्वारा अनुसूचित जाति के चार युवकों को पेड़ से उल्टा लटकाने तथा उनकी पिटाई किए जाने की घटना पर सोमवार को सख्त कार्रवाई की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा और एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

उन्होंने कहा, ‘‘आरपीआई (ए) इस घटना की निंदा करती है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।’’

पुलिस के मुताबिक, अहमदनगर में श्रीरामपुर तालुका के हरेगांव गांव में 25 अगस्त को छह लोगों ने बकरी और कुछ कबूतर चुराने के संदेह में पीड़ितों के कथित रूप से कपड़े उतारकर उन्हें एक पेड़ से उल्टा लटकाया और फिर उनको डंडे से पीटा। पीड़ितों में दो नाबालिग हैं।

इस घटना के संबंध में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आठवले ने यह भी कहा कि आरपीआई (ए) चाहती है कि उसे 2024 के लोकसभा चुनावों में विभिन्न राज्यों खासतौर से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कम से कम 10-12 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिले।

आरपीआई (ए), राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, ‘‘आरपीआई (ए) उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार कर रही है। हम चाहते हैं कि भाजपा हमें साथ लेकर चले। हम भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ चर्चा करेंगे तथा कुछ राज्यों खासतौर से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कम से कम 10 से 12 सीटें मांगेंगे जहां आरपीआई (ए) मजबूत है।’’

उन्होंने कहा कि आरपीआई (ए) उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार कर रही है जहां एक अक्टूबर और 17 दिसंबर को क्रमश: मेरठ और लखनऊ में रैलियां होंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बारे में चर्चा की है कि आरपीआई (ए) को साथ लेकर चला जाए। हमारी साझेदारी से भाजपा को दलितों और मुसलमानों के भी वोट मिलेंगे।’’

आठवले ने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा के उस दावे को खारिज कर दिया कि भाजपा नीत राजग की बैठक में शामिल हुए 38 में चार-पांच दल ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन के संपर्क में हैं और उनमें से कुछ आने वाले दिनों में विपक्षी गठबंधन में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि राजग के 38 सहयोगियों में से कोई भी इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होगा।’’

Exit mobile version