Nitish Kumar: महिलाओं पर विवादित बयान को लेकर नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग, बिहार विधानसभा में हंगामा

विपक्षी दल भाजपा के सदस्य महिलाओं के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 November 2023, 3:14 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा की बैठक बुधवार को कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई, क्योंकि विपक्षी दल भाजपा के सदस्य महिलाओं के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा अपनी सीट से खड़े हो गए और आरोप लगाया कि कुमार 'मानसिक' रोगी हो गए हैं तथा वह राज्य पर शासन करने के लिए अयोग्य हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सदन में मौजूद मुख्यमंत्री अपना स्पष्टीकरण देने के लिए उठे और कहा, 'मैंने सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में खेद व्यक्त किया है। मैं फिर से ऐसा करने के लिए तैयार हूं। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं निंदा करता हूं।' मैं खुद अपनी निंदा करता हूं।’’

लेकिन विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा जिसके चलते बैठक अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Published : 
  • 8 November 2023, 3:14 PM IST

No related posts found.