सुरक्षा चूक पर गृह मंत्री के वक्तव्य की मांग जायज, सरकार के इनकार के चलते कार्यवाही बाधित

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा चूक के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के वक्तव्य की विपक्ष की मांग जायज है, लेकिन सरकार इससे इनकार कर रही है जिस वजह से संसद के दोनों सदनों में व्यवधान बना हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2023, 3:32 PM IST

नयी दिल्ली:  कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा चूक के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के वक्तव्य की विपक्ष की मांग जायज है, लेकिन सरकार इससे इनकार कर रही है जिस वजह से संसद के दोनों सदनों में व्यवधान बना हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इस गंभीर घटना पर गृह मंत्री का वक्तव्य देना उनका कर्तव्य और उत्तरदायित्व है।

विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई। विपक्ष की मांग है कि गृह मंत्री संसद की सुरक्षा में चूक के विषय पर दोनों सदनों में बयान दें।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने 13 दिसंबर को लोकसभा में हुई अति गंभीर सुरक्षा चूक पर एक प्रमुख अखबार से बात की। गृह मंत्री ने सुरक्षा उल्लंघन पर एक टीवी चैनल से बात की। संसद सत्र चल रहा है।’’

उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल सुरक्षा चूक की घटना पर दोनों सदनों में गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे हैं।

रमेश का कहना था, ‘‘यह एक सरल, सीधी और जायज़ मांग है। लेकिन गृह मंत्री ऐसा बयान देने से इनकार करते हैं जो उनका कर्तव्य और जिम्मेदारी है। इसी कारण संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है।’’

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को आरंभ होने से पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं ने बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की।

सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में शामिल नेताओं ने दोनों सदनों में गृह मंत्री के बयान की मांग पर जोर दिया।

Published : 
  • 18 December 2023, 3:32 PM IST

No related posts found.