Site icon Hindi Dynamite News

हरियाणा के बलाली गांव में खाप महापंचायत में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग

हरियाणा के बलाली गांव में हुई खाप महापंचायत ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की, जिन पर कुछ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरियाणा के बलाली गांव में खाप महापंचायत में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग

चंडीगढ़: हरियाणा के बलाली गांव में हुई खाप महापंचायत ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की, जिन पर कुछ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

चरखी दादरी का बलाली पहलवान विनेश और संगीता फोगाट का पैतृक गांव है, जो डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में चले आंदोलन में अग्रणी रहीं।

सर्व समाज खाप महापंचायत में कई खापों के प्रतिनिधियों के सुझावों पर विचार किया गया, जिसके बाद 21 सदस्यीय समिति का गठन किया गया।

समिति ने सिंह की गिरफ्तारी, खेल संघों से राजनेताओं को बाहर करने की मांग की और सभी खापों को पहलवानों के समर्थन में संघर्ष के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।

पांच घंटे से अधिक समय तक चली महापंचायत में हरियाणा के मंत्री और भाजपा नेता संदीप सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग की गई, जिनके खिलाफ पुलिस ने एक महिला कोच का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

फोगाट खाप के नेता बलवंत फोगाट सहित विभिन्न खाप नेताओं ने मांग की कि पहलवानों के मामले में न्याय होना चाहिए।

खाप नेताओं ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में वे पहलवानों का जो भी फैसला होगा उसका समर्थन करेंगे।

इस मौके पर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि इतने दिनों के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को आमंत्रित किया, यह बहुत अच्छी बात है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि एक समाधान निकलना चाहिए। हम भी चाहते हैं कि समाधान हो, निष्पक्ष हो। पहलवान भी यही चाहते हैं। जो भी रास्ता हो वह निकाला जाना चाहिए।’’

 

Exit mobile version