Site icon Hindi Dynamite News

बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली महिला आयोग सख्त, डीसीपी को किया तलब, जानिये पूरा मामला

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में विफल रहने पर नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को तलब किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली महिला आयोग सख्त, डीसीपी को किया तलब, जानिये पूरा मामला

नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में विफल रहने पर नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को तलब किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयोग ने कहा कि उसे पता चला है कि इस मामले में अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और उसने डीसीपी को 12 मई को आयोग के सामने कार्रवाई रिपोर्ट के साथ पेश होने के लिए कहा है।

उसने कहा, ‘‘यह भी पता चला है कि प्राथमिकी दर्ज होने के 10 दिन बीत जाने के बावजूद, 164 सीआरपीसी के तहत नाबालिग लड़की सहित अन्य के बयान आज तक दर्ज नहीं किए गए हैं।’’

आयोग ने कहा कि डीसीडब्ल्यू ने नई दिल्ली जिले के डीसीपी को समन जारी किया है और मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में आयोग को शिकायत मिली है।

महिला पहलवानों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और 28 अप्रैल को दो प्राथमिकी दर्ज की गई थीं।

बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित देश के शीर्ष पहलवान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।

Exit mobile version