Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली के शामली में मिली महिला की लाश, पति के खिलाफ दर्ज किया केस

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला स्थित एक घर में दिल्ली की एक महिला ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली । पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली के शामली में मिली महिला की लाश, पति के खिलाफ दर्ज किया केस

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला स्थित एक घर में दिल्ली की एक महिला ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की पहचान मलिका बेगम के रूप में की गयी है और उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मलिका का शव उसके ससुराल से बरामद किया गया है जहां उसने कथित रूप से आत्महत्या की थी ।

पुलिस ने बताया कि मलिका ने कुछ पारिवारिक समस्याओं के चलते कथित तौर आत्महत्या कर ली थी। पीड़िता के भाई की शिकायत पर उसके पति नफीज अहमद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के भाई सवैज ने शिकायत में अहमद पर उसकी बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि नफीस और मलिका की शादी को 22 साल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। (भाषा) 

Exit mobile version