Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Water Crisis : दिल्ली में पानी पर सियासत गरमाई, बांसुरी स्वराज ने AAP सरकार को घेरा, लगाया ये आरोप

दिल्ली में जल संकट के बीच गुरुवार को बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज AAP सरकार पर तीखा हमला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Water Crisis : दिल्ली में पानी पर सियासत गरमाई, बांसुरी स्वराज ने AAP सरकार को घेरा, लगाया ये आरोप

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच सियासत भी गरमा गई है। दरअसल पारा पचास को पार कर चुका है, और ऐसी विकराल गर्मी में दिल्ली में पानी के लिए मारामारी हो रही है। दिल्ली वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा रहा है। उन्हें एक मटके पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस दौरान महिलाएं मटका फोड़ प्रदर्शन कर रही हैं और बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साध रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच उपजे जल संकट को लेकर अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली में हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए अतरिक्त पानी देने की मांग की है।

बांसुरी स्वराज

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने AAP सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बहुत ही   दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली में कई इलाके पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं।लोगों को पानी के टैंकरों के पीछे बाल्टी और पाइप लेकर दौड़ते देखा जा सकता है। महिलाओं को एक बाल्टी पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस जद्दोजहद में कई बार लोगों को चोट भी लग जाती है।
 

बांसुरी स्वराज ने आप पर आरोप कि आप सरकार पानी माफियाओं की मिलीभगत के कारण दिल्लीवासी पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे है।

Exit mobile version