Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली विश्वविद्यालय अपने कर्मचारियों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर नीति बनाएगा

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने कर्मचारियों के सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल करने के संबंध में नीति तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली विश्वविद्यालय अपने कर्मचारियों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर नीति बनाएगा

नयी दिल्ली:  दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने कर्मचारियों के सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल करने के संबंध में नीति तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आठ दिसंबर को जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकारी द्वारा कर्मचारियों के संबंध में सोशल मीडिया मंचों के उपयोग को लेकर नीति तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।’’

विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों ने आरोप लगाया कि यह कदम सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय की आलोचना करने वाले शिक्षाविदों पर निगरानी के लिए उठाया गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय की एक शिक्षिका ने कहा, ‘‘हमारे में से कई लोग सोशल मीडिया मंच पर शिक्षकों के विस्थापन, पदोन्नति में देरी और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में लिखते रहते हैं। ऐसी नीति हमारे अभिव्यक्ति के अधिकार पर अंकुश लगा सकती है।’’

उन्होंने कहा कि नीति क्या विनियमित करेगी, इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। मसौदा तैयार होने और स्थायी समिति के समक्ष प्रस्तुत होने के बाद ही स्पष्टता आएगी।

समिति में दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर के निदेशक संजीव सिंह और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्राचार्य अजय जायसवाल सहित छह सदस्य शामिल होंगे।

 

Exit mobile version