Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली परिवहन मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में नम्मा यात्री ऐप की शुरुआत की

ऑटोरिक्शा बुकिंग ऐप नम्मा यात्री की सेवांए राष्ट्रीय राजधानी में शुरू हो गई हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली परिवहन मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में नम्मा यात्री ऐप की शुरुआत की

New Delhi: ऑटोरिक्शा बुकिंग ऐप नम्मा यात्री की सेवांए राष्ट्रीय राजधानी में शुरू हो गई हैं।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यहां एक कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गहलोत ने कहा, ‘‘ मैं नम्मा यात्री के दल को दिल्ली में उनकी नई शुरुआत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। चालकों को सशक्त बनाने और हमारे शहर के परिवहन पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध बनाने का काम सराहनीय है।’’

नम्मा यात्री ऐप ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) द्वारा समर्थित है।

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक पहल है। इसका मकसद छोटे खुदरा विक्रेताओं को डिजिटल कॉमर्स का फायदा उठाने में मदद करने के वास्ते एक सुविधाजनक मॉडल तैयार करना है।

Exit mobile version