Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली पर्यटन विभाग अगले सप्ताह से लगाएगा बोगनवेलिया के फूलों की प्रदर्शनी

दिल्ली पर्यटन विभाग 14 अप्रैल से पहली बार बोगनवेलिया फूलों की प्रदर्शनी शुरू कर रहा है जिसका आयोजन साकेत में स्थित ‘गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज’ में होगा। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली पर्यटन विभाग अगले सप्ताह से लगाएगा बोगनवेलिया के फूलों की प्रदर्शनी

नई दिल्ली: दिल्ली पर्यटन विभाग 14 अप्रैल से पहली बार बोगनवेलिया फूलों की प्रदर्शनी शुरू कर रहा है जिसका आयोजन साकेत में स्थित ‘गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज’ में होगा। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

पर्यटन विभाग ने कहा कि इस प्रदर्शनी के दौरान बोगनवेलिया फूलों की विभिन्न प्रजातियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

विभाग राष्ट्रीय राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न मेलों और उत्सवों का आयोजन करता है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली पर्यटन विभाग दक्षिण दिल्ली के साकेत में स्थित ‘गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज’ में 14 से 16 अप्रैल तक बोगनवेलिया फूलों की प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है।

इस प्रदर्शनी में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी), एनडीएमसी, एमसीडी, दिल्ली विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय और दिल्ली पीडब्ल्यूडी मुख्य प्रतिभागी होंगे।

विभाग के अनुसार, बोगनवेलिया के पौधे और मोटी लताएं होती हैं जिन्हें उद्यानों, दीवारों और झाड़ियों के रूप में लगाया जाता है। सामान्य तौर पर इसके फूल गर्मियों में खिलते हैं, लेकिन बेहतर परिस्थितियों में इसमें पूरे साल फूल आ सकते हैं।

इसने कहा, ‘‘बोगनवेलिया की 20 प्रजातियां हैं और 300 किस्म हैं, जिनके लिए किसी विशेष प्रकार की मिट्टी की जरूरत नहीं होती। इसका उपयोग विशेष रूप से आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में किया जाता है।’’

Exit mobile version