Site icon Hindi Dynamite News

Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी यादव के वैवाहिक समारोह में अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने की शिरकत, दिया आशीर्वाद

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव आज दिल्ली के सैनिक फार्म में शादी हो रही हैं। इस शादी के लिये केवल चुनिंदा लोगों को ही न्योता भेजा गया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी यादव के वैवाहिक समारोह में अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने की शिरकत, दिया आशीर्वाद

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने जीवन का नया सफर शुरू कर दिया है। राजधानी दिल्ली के सैनिक फार्म में आज तेजस्वी यादव अपनी बचपन की दोस्त राजश्री के साथ शादी के सात फेरे ले रहे हैं। तेजस्वी यादव की इस शादी के लिये कुछ चुनिंदा लोगों को ही न्योता दिया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव भी तेजस्वी यादव की शादी में पहुंचे और नव दंपत्ति को शुभकामनाओं के साथ अपना आशीर्वाद दिया। 

आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल की टीम से खेल चुके तेजस्वी यादव के शादी समारोह में परिवार के केवल 50 रिश्तेदार ही शामिल रहे  

बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और सपा संस्थापक व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के परिवार की आपसी रिश्तेदारी बेहद पुरानी है। इसलिये अखिलेश यादव और उनके परिवार ने भी इस खास शादी में शिरकत की।

जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव के साथ सात फेरे लेने वाली राजश्री मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं और दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में उनका घर है। 

तेजस्वी की शादी को लेकर उनकी बहन ने आज सुबह ट्विटर पर लिखा, "भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला।

Exit mobile version