Site icon Hindi Dynamite News

अब शाम में रोशनी से जगमगाएगा सफदरजंग मकबरा, लगेंगे 200 से भी ज्यादा एलईडी बल्ब

सत्रहवीं सदी का प्रसिद्ध मुगलकालीन सफदरजंग मकबरा आज से शाम को अब रौशनी में जगमगाया करेगा। लाल किला, पुराना किला, हुमायूं का मकबरा की तरह यह अब रोज रात में एलईडी बल्ब से प्रकाशमान रहेगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अब शाम में रोशनी से जगमगाएगा सफदरजंग मकबरा, लगेंगे 200 से भी ज्यादा एलईडी बल्ब

नई दिल्ली: सत्रहवीं सदी का प्रसिद्ध मुगलकालीन सफदरजंग मकबरा आज से शाम को अब रौशनी में जगमगाया करेगा। लाल किला, पुराना किला, हुमायूं का मकबरा की तरह यह अब रोज रात में एलईडी बल्ब से प्रकाशमान रहेगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने आज शाम यहां प्रकाशोत्सव का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने तथा ऐतिहासिक स्थलों के बेहतर रख रखाव और उन्हें सुंदर बनाने की योजना के तहत ऐसे विरासत स्थलों को जगमगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मकबरे को जगमग करने के लिए 213 एलईडी बल्ब लगाये गये हैं और इससे लगभग 66 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होगी। इस पर सालाना एक लाख रुपए की बिजली खर्च होगी। उन्होंने बताया कि लोग शाम सात बजे से रात 11 बजे तक इसका लुत्फ उठा सकेंगे और सुंदर नजारा देख सकेंगे।  (वार्ता)

Exit mobile version