Delhi Rural Development Board: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के गांवों के विकास लिए 245 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी

दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी के गांवों में सड़कों एवं नालियों की खातिर मंगलवार को 245 करोड़ रुपये के 284 नये प्रस्तावों को मंजूरी दी। विकास मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2024, 4:28 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी के गांवों में सड़कों एवं नालियों की खातिर मंगलवार को 245 करोड़ रुपये के 284 नये प्रस्तावों को मंजूरी दी। विकास मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए छह सदस्यीय कार्यबल भी गठित किया गया है क्योंकि देरी की शिकायतें आयी थीं।

मंत्री ने कहा कि बोर्ड द्वारा गांवों के लिए 759 करोड़ रुपये की 564 विकास परियोजनाएं पहले ही मंजूर की जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि इस मद में बोर्ड अबतक करीब 1000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दे चुका है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

Published : 
  • 9 January 2024, 4:28 PM IST

No related posts found.