नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में दो मोटरसाइकिलों पर आए छह लोगों ने बंदूक दिखा कर एक पेट्रोल पंप परिचारक से लगभग 10,000 रुपये लूट लिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर है। वीडियो में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर छह लोगों को आते हुए तथा परिचारक पर हमला करके उससे पैसे लूट कर मौके से भागते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को देर रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर हुई। मामले की जांच जारी है।

