Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली दंगे: पुलिस ने साजिश के मामले में 5वां पूरक आरोपपत्र दाखिल किया

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए साम्प्रदायिक दंगों के पीछे की कथित साजिश से जुड़े यूएपीए के मामले में दिल्ली पुलिस ने पांचवां पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली दंगे: पुलिस ने साजिश के मामले में 5वां पूरक आरोपपत्र दाखिल किया

नई दिल्ली: उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए साम्प्रदायिक दंगों के पीछे की कथित साजिश से जुड़े यूएपीए के मामले में दिल्ली पुलिस ने पांचवां पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है।

कार्यकर्ताओं शरजील इमाम, उमर खालिद, खालिद सैफी और आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन सहित 20 लोगों के खिलाफ दंगे भड़काने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने नौ जून को पारित आदेश में कहा, ‘‘कल पूरक आरोपपत्र भी दाखिल हो गया… सभी आरोपियों/उनके वकीलों को इसकी प्रति उपलब्ध करायी जाए, ताकि उन्हें ज्ञात हो सके।’’

आरोपियों के खिलाफ आतंकवाद-विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों, भारतीय दंड संहिता की धाराओं, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना (निषेध) कानून और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है।

अपराध शाखा द्वारा दर्ज मामले की जांच दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ कर रहा है।

 

Exit mobile version