Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Rains: फायर ब्रिगेड ने दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को जानिये कैसे किया रेसक्यू

अग्निशमन कर्मियों ने राष्ट्रीय राजधानी के साउथ एक्सटेंशन इलाके में एक इमारत की लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को बचा लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Rains: फायर ब्रिगेड ने दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को जानिये कैसे किया रेसक्यू

नयी दिल्ली: अग्निशमन कर्मियों ने राष्ट्रीय राजधानी के साउथ एक्सटेंशन इलाके में एक इमारत की लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को बचा लिया। 

उन्होंने बताया कि वे लोग लिफ्ट में फंस गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हें  सूचना मिली कि साउथ एक्सटेंशन में एक लिफ्ट में 10 लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने इमारत की पहली मंजिल की खिड़की के शीशे तोड़ दिए और सीढ़ियों की मदद से लोगों को सुरक्षित निकाला।

पुलिस ने बताया कि 10 लोग रात में तीसरी मंजिल पर स्थित एक क्लब से बाहर आने के बाद नीचे जाने की कोशिश करते समय लिफ्ट में फंस गए।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि लिफ्ट में फंसे लोगों ने पहले खुद ही बाहर निकलने की कोशिश की और बाद में रखरखाव कर्मचारियों को सूचना दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी वे इमारत से बाहर नहीं आ सके।

इसके बाद सुबह उन्हें अग्निशमन कर्मियों ने सुरक्षित निकाला।

Exit mobile version