Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Rain: दिल्ली में आखिर क्यों होता है जलभराव, जानिये सीवर लाइन और जल निकासी योजना के बारे में

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि शहर की आबादी 2014 के बाद से 50 लाख तक बढ़ गयी है लेकिन उसके अनुरूप सीवर लाइनों और पानी की निकासी के लिए योजना नहीं बनायी गयी जिसकी वजह से, बारिश के बाद शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Rain: दिल्ली में आखिर क्यों होता है जलभराव, जानिये सीवर लाइन और जल निकासी योजना के बारे में

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि शहर की आबादी 2014 के बाद से 50 लाख तक बढ़ गयी है लेकिन उसके अनुरूप सीवर लाइनों और पानी की निकासी के लिए योजना नहीं बनायी गयी जिसकी वजह से, बारिश के बाद शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यमुना बाजार इलाके में यमुना नदी में पानी का स्तर बढ़ने की स्थिति का जायजा लेते हुए सक्सेना ने कहा कि अप्रत्याशित रूप से हो रही बारिश से निपटने के लिए पहले ही तैयारी कर ली जानी चाहिए थी।

उन्होंने प्रगति मैदान सुरंग, मिंटो ब्रिज और जखीरा अंडरपास का भी निरीक्षण किया जहां गत सप्ताहांत से हो रही भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और इन जगहों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

Exit mobile version