नई दिल्ली: राज्यसभा के लिए नए चुने गए नवनिर्वाचित सदस्यों के लिये आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। दिल्ली में जारी बारिश का असर इस समारोह पर भी देखा गया। संसद के बाहर भारी जलजमाव के कारण निर्वाचित राज्य सभा सदस्यों समेत सभी आगंतुकों को परेशानियों से जूझना पड़ा।
दिल्ली में पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण संसद में शपथ ग्रहण के लिये एंट्री गेट के बाहर भी भारी जलजमाव देखा गया। सड़क पर भरा पानी एक तालाबनुमा शक्ल में दिखाई दे रहा था, जिस कारण सभी को पानी से बचते-बचाते देखा गया। पूरे संसद परिसर में जगह-जगह जलजमाव के दृश्य देखने को मिले।
कोरोना माहामारी के लिये इस समारोह में सोशल डिस्टेशिंग के पालन के लिये भी खास उपाय किये गये।
आज राज्य सभा के लिये चुने गये कुल 61 नये सदस्यों में से केवल 44 सदस्यों द्वारा शपथ ली। बाकी के बचे हुए सदस्यों को बाद में अलग से शपथ दिलाई जायेगी। कुल निर्वाचित सदस्यों में से केवल 44 राज्य सभा सदस्यों ने ही शपथग्रहण कार्यक्रम में आने के लिए मंजूरी दी थी।
राज्य सभा के लिये चुने गये कुल 61 सदस्यों में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता शिबू सोरेन, प्रियंका चतुर्वेदी जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं।

