Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के SHO पर धारदार हथियार से हमला

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के SHO पर धारदार हथियार से हमला

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के बीच दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के एक SHO पर धारदार हथियार से हमला किया जाने का बड़ा मामला सामने आया है। हमलावर ने पुलिस की गाड़ी छीनकर भागने की कोशिश भी की थी। इस घटना में पुलिस ने अब एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे एक निहंग प्रदर्शनकारी बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाले शख्स का नाम हरप्रीत सिंह है जो कि किसान आंदोलन में ही शामिल है। ये घटना मंगलवार रात की है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सिंघु बॉर्डर पर कल एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के SHO पर धारधार हथियार से हमला किया, जिसमें SHO घायल हो गए हैं। इस दौरान वह पुलिस की जीप तक  लेकर भाग गया था। लेकिन मुकरबा चौक पर ही उसने गाड़ी छोड़ी और स्कूटी से भाग गया। 

आरोपी शख्स दिल्ली पुलिस के SHO की गाड़ी छीनने की कोशिश कर रहा था, जब SHO ने गाड़ी रोकी तो  उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जब हमलावर भागना शुरू किया तो पुलिस उसके पीछे थी, . इस दौरान उसने SHO समयपुर बादली आशीष दुबे पर तलवार से हमला कर दिया, जो अपने स्टाफ के साथ उसका पीछा कर रहे थे। 

घटना की सूचना पर समयपुर बादली के थानाध्यक्ष आशीष दुबे ने मुकरबा चौक तक आरोपी का पीछा किया। बाद में पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार निहंग की पहचान पंजाब के हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।

Exit mobile version