Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी ख़बर: कुंडा के विधायक राजा भैया की पत्नी ने MLC अक्षय प्रताप सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज करायी FIR

दिल्ली पुलिस ने विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी द्वारा धोखाधड़ी और जालसाजी की शिकायत किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के विधान पार्षद (एमएलसी) अक्षय प्रताप सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी ख़बर: कुंडा के विधायक राजा भैया की पत्नी ने MLC अक्षय प्रताप सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज करायी FIR

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी द्वारा धोखाधड़ी और जालसाजी की शिकायत किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के विधान पार्षद (एमएलसी) अक्षय प्रताप सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने  यह जानकारी दी।

राजा भैया के नाम से मशहूर रघुराज प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि भानवी कुमारी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि वह श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक और बहुलांश शेयरधारक हैं, जिसका पंजीकृत कार्यालय लखनऊ में है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि एमएलसी अक्षय ने कुछ अचल-चल संपत्ति का स्वामित्व हड़पने के इरादे से खुद को कंपनी का निदेशक बताया और इसके लिए फर्जी हस्ताक्षर किए एवं और जाली दस्तावेज पेश किए।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version