Site icon Hindi Dynamite News

Kisan Andolan: किसानों की ट्रैक्टर रैली में पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की खलल डालने की कोशिश, जानिये पुलिस की तैयारी

कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस ने कहा कि उसे इस बारे में बड़ा इनपुट मिला है। कई पाकिस्तानी आतंकी संगठन आंदोलन का माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kisan Andolan: किसानों की ट्रैक्टर रैली में पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की खलल डालने की कोशिश, जानिये पुलिस की तैयारी

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली को दिल्ली पुलिस ने मंजूरी दे दी है। किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली कल मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह के संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी। लेकिन किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उसे इस बारे में इनपुट मिला है। ट्रैक्टर रैली की आड़ में कई पाकिस्तानी आतंकी संगठन आंदोलन का माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। 

ट्रैक्टरों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे किसान 

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड को बाधित करने के लिए पाकिस्तान से 13 जनवरी से 18 जनवरी तक 300 से अधिक ट्विटर हैंडल बनाए हैं। इन ट्विटर हैंडल के जरिये ये आतंकी संगठन भ्रामक सूचनाओं समेत अन्य तरह की गतिविधियों के जरिये माहौल को खराब सकते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस समेत तीन राज्यों की पुलिस और सुरक्षा बल ट्रैक्टर रैली पर नजर रखेंगे।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। इस रैली के दौरान एक्टिव कॉल्स पर भी पुलिस की नजर रहेगी। ट्रैक्टर रैली के निर्धारत रूट पर पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेगी। ड्रोन के जरिये रैली पर लगातार नजर रखी जाएगी। इसके अलावा रास्तों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और इन पर लगातार नजर रखी जाएगी।

किसानों की ट्रैक्टर रैली के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने में जुटी हुई है। किसानों की इस रैली के मद्देनजर पुलिस तीन कंट्रोल रूम बना रही है। पुलिस ट्रैक्टर रैली की वीडियोग्राफी भी करेगी। रैली में आगे पुलिस होगी और उसके पीछे किसान होंगे। चारों सुरक्षा का कड़ा पहरा होगा। 

पुलिस ने स्टंट करने वालों को करतब नहीं करने की भी सख्त हिदायत दी है। हरियाण और पंजाब से आने वाली गाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। रैली में शामिल हेने वाले ट्रैक्टरों की स्पीड 15-18 किलोमीटर प्रति घंटे की रखनी होगी। 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर रैली को पूरी सुरक्षा दी जाएगी और चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जायेगी क्योंकि पाकिस्तान के आतंकी गड़बड़ी फैलाने की फिराक में हैं।  
 

Exit mobile version