Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के बेटे ने छठे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के 27 वर्षीय पुत्र विकास यादव ने सिविल सेवा परीक्षा में अपने छठे प्रयास में 555वीं रैंक हासिल की। विकास के लिए यह काफी भावुक करने वाला क्षण था
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के बेटे ने छठे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की

नई दिल्ली: पुलिस के हेड कांस्टेबल के 27 वर्षीय पुत्र विकास यादव ने सिविल सेवा परीक्षा में अपने छठे प्रयास में 555वीं रैंक हासिल की। विकास के लिए यह काफी भावुक करने वाला क्षण था

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए।

विकास यादव वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की बड़ौत तहसील में तलसीलदार के रूप में तैनात हैं।

ड्यूटी पर तैनात यादव ने जब परीक्षा परिणाम देखा तो वह खुशी के मारे अपने आंसू नहीं रोक पाए। उनकी इस सफलता पर उनके माता-पिता बहुत खुश हैं।

उन्होंने प्रौद्योगिकी में स्नातक (बी.टेक) किया है।

यादव ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'मेरे पिता पहले सेना में थे। वह 2007 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए। मेरे चाचा भी एक पुलिस अधिकारी हैं। मेरे परिवार के अधिकांश सदस्य या तो पुलिस बल में हैं या सरकारी नौकरी करते हैं। उन लोगों ने मुझे हमेशा प्रेरित किया। बचपन से ही मैं उन्हें समाज के लिए काम करते हुए देख रहा हूं, जिससे मेरे अंदर भी लोक सेवक बनने की इच्छा जगी।'

उनकी बहन वैज्ञानिक हैं और भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, मुंबई में कार्यरत हैं।

 

Exit mobile version