Site icon Hindi Dynamite News

Farmers Protest: जानिये किसान आंदोलन का ताजा हाल, बॉर्डर पर बढ़ा पहरा, सड़कों पर कीलें, किसानों से मिलेंगे शिवसेना नेता संजय राउत

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर पहरा बढ़ा दिया है और सड़कों को खोदकर कीलें लगाई गई हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये किसान आंदोलन का ताजा हाल
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farmers Protest: जानिये किसान आंदोलन का ताजा हाल, बॉर्डर पर बढ़ा पहरा, सड़कों पर कीलें, किसानों से मिलेंगे शिवसेना नेता संजय राउत

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन वाले बॉर्डर पर सुरक्षा का पहरा और मजबूत कर दिया है। आंदोलन स्थल तक आने-जाने के लिये सड़कों को खोदकर कीलें लगाई गई हैं। कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी आंदोलन को लेकर लगातार हलचल बढ़ती जा रही है और यहां कई नेताओं व किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

 

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत भी आज दोपहर गाजीपुर बॉर्डप पहुंचेगे, जहां वे आंदोलनकारी किसानों के साथ मुलाकात करेंगे। किसानों से संजय राउत की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। शिवसेना समेत कई पार्टियां भी किसानों के इस आंदोलन को जायज मानता रहीं है और सरकार से उनकी मांगे पूरी करने की अपील कर रही है।

हालांकि दिल्ली की सीमाओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई किलेबंदी और घेराबंदी से आंदोलनस्थल तक पहुंचने में किसानों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है लेकिन उनका हौसला अब भी बरकरार है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक घर वापस नहीं जाएंगे। किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए।
 

Exit mobile version