नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद लूट, हत्या और रंगदारी समेत कई मामलों में वांछित चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस शातिर अपराधी पर 6 लाख रूपये का इनाम घोषित था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुभाष नगर पार्क इलाके में बुधवार को शातिर अपराधी हाशिम बाबा को दबोचा है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली। वहीं पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वो वहीं पर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पातल में भर्ती करवाया।
पुलिस ने बदमाश के पास से एक 9 एमएम पिस्टल और कुछ खाली और जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। बताया जा रहा है कि जब पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई उस वक्त शातिर अपराधी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया।