Site icon Hindi Dynamite News

26 जनवरी से पहले दिल्ली में बड़े हमले करने की साजिश रच रहे जैश के 2 आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गणतंत्र दिवस से पहले दिल्‍ली में आतंकी हमले की साजिश रच रहे दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आंतकवादी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
26 जनवरी से पहले दिल्ली में बड़े हमले करने की साजिश रच रहे जैश के 2 आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्‍ली में आतंकी हमले की साजिश रच रहे दो आतंकवादियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने  गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आंतकवादी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के हैं। 

पुलिस के मुताबिक ये आंतकी 26 जनवरी से पहले  किसी भीड़ वाले इलाके पर ग्रेनेड हमले करने की प्लानिंग कर रहे थे। गिरफ्तार आंतकियों की पहचान अब्दुल लतीफ और हिलाल अहमद भट के रूप में हुई है। पकड़े गये जम्मू-कश्मीर के रहने वाले दोनों आतंकियों ने दिल्ली में पांच जगहों की रेकी भी की थी जहां वो हमला करने वाले थे। 

गिरफ्तार दोनों आंतकवादी के पास से दो हैंड ग्रेनेड, एक स्वचालित पिस्टल और 26 कारतूस बरामद हुए हैं।

Exit mobile version