Site icon Hindi Dynamite News

UP Elections: यूपी चुनाव में मतदान के लिये दिल्‍ली में रहने वाले लोगों को मिलेगा एक दिन का अवकाश

दिल्ली में रहने वाले लोगों को यूपी चुनाव में वोटिंग के लिये एक दिन का अवकाश देने का फैसला लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Elections: यूपी चुनाव में मतदान के लिये दिल्‍ली में रहने वाले लोगों को मिलेगा एक दिन का अवकाश

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान के लिए दिल्ली में काम करने वाले निजी और सरकारी कर्मचारियों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। दिल्ली में रहने वाले लोगों को यूपी चुनाव में वोटिंग के लिये एक दिन का अवकाश देने का फैसला लिया गया है।

दिल्ली सरकार के अनुसार, दिल्‍ली में रहने वालों को यूपी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अवकाश दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इसके लिए बाकायदा आदेश भी जारी कर दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मत का उपयोग करने के लिए दिल्ली में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान वाले दिन का अवकाश मिलेगा।

बता दें कि यूपी में प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान होना है, इनमें दिल्ली से लगे नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ की 11 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। यहां के कई लोग ऑफिस व अन्य कामकाज के लिये रोजाना दिल्ली आते-जाते हैं या फिर दिल्ली में रहते हैं। ये लोग भी यूपी चुनाव में मतदान कर सकें, इसलिये इन लोगों को मतदान के दिन दिल्ली में अवकाश की घोषणा की गई है।

Exit mobile version