नई दिल्ली: यूपी के फूलपुर लोक सभा उपचुनाव में उपमुख्यमंत्री की सीट पर भाजपा उम्मीदवार को हराकर दिल्ली पहुंचे सपा के नागेंद्र सिंह पटेल ने आज लोक सभा में सांसद पद की शपथ ली।
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह जीत पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा और फूलपुर की जनता की जीत है। उन्होंने सभी सहयोगी पार्टियों का भी आभार जताया। पटेल ने कहा कि मैं जनता का सेवक बनकर काम करुंगा।