Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Metro Timings on Holi: होली के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, DMRC ने जारी किया शेड्यूल

दिल्ली मेट्रो का होली के दिन समय बदलेगा, इससे नोएडा-गाजियाबाद के मेट्रो यात्रियों को भी दिक्कत होगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Metro Timings on Holi: होली के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, DMRC ने जारी किया शेड्यूल

नयी दिल्ली: मेट्रो का 25 मार्च होली के दिन समय बदला रहेगा। होली के दिन मेट्रो दोपहर में सेवा शुरू करेगी। इससे नोएडा-गाजियाबाद के मेट्रो यात्रियों को भी ध्यान देना होगा। डीएमआरसी की सूचना के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन सेवा होली के दिन दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार होली के दिन 25 मार्च को दोपहर तक मेट्रो किसी भी लाइन पर नहीं चलेगी। रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी सेवा उपलब्ध नहीं होगी। मेट्रो ट्रेन सेवा टर्मिनल से 2.30 बजे प्रारंभ होगी। 

नोएडा और गाजियाबाद से भी हर दिन लाखों की संख्या में यात्री मेट्रो के जरिये दिल्ली के विभिन्न शहरों में जाते हैं। होली के दिन वैसे तो सार्वजनिक अवकाश रहेगा, लेकिन तमाम लोग दूसरे के घरों में होली मिलने जाते हैं, रंग लगे और गीले कपड़े पहनकर होली खेलने से भी मेट्रो की सीटों पर रंग लग जाता है। कई बार तो मेट्रो के अंदर भी हुड़दंग देखने को मिलता है, साथ ही मेट्रो कर्मियों को भी होली मनाने का पूरा मौका देने के लिए सेवाएं दोपहर बाद शुरू की जाती हैं। 

Exit mobile version