Site icon Hindi Dynamite News

सोशल मीडिया पर युवतियों करता था परेशान, मोबाइल में मिली कई महिलाओं की नग्न तस्वीरें, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया मंच पर युवतियों को कथित तौर पर परेशान करने के मामले में एक व्यक्ति को यहां उत्तम नगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोशल मीडिया पर युवतियों करता था परेशान, मोबाइल में मिली कई महिलाओं की नग्न तस्वीरें, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली: सोशल मीडिया मंच पर युवतियों को कथित तौर पर परेशान करने के मामले में एक व्यक्ति को यहां उत्तम नगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप शर्मा (32) उत्तम नगर के भगवती विहार का रहने वाला है और वह पेशे से “इंटीरियर डिजाइनर” है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 वर्षीय एक युवती की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी के पास महिला की निजी तस्वीरें और वीडियों थीं और वह उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा था।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शर्मा को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की शादी आठ साल पहले हुई थी और उसका एक बेटा भी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन से 50 से अधिक महिलाओं की नग्न तस्वीरें और वीडियो मिले हैं।

Exit mobile version