Site icon Hindi Dynamite News

Delhi-Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 47 घायल

दिल्ली जयपुर हाइवे पर बुधवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi-Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 47 घायल

जयपुर: दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। एक तेज रफ्तार स्लीपर बस (Sleeper Bus) ट्रोले (Trolley) से टकरा गई जिसमें 3 लोगों (People) की दर्दनाक मौत (Dead) हो गई, जबकि करीब 47 लोग घायल (Injured) हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 17 यात्रियों को जयपुर रेफर किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा कोटपूलती कंपरपुरा के पास नेशनल हाईवे पर सुबह करीब पांच बजे हुआ है। जिसमें ट्रोले की स्लीपर बस से जबरदस्त टक्कर हो गई।

दिल्ली-जयपुर हाईवे में सड़क हादसे के घायल

अजमेर से दिल्ली आने के दौरान हादसा

जानकारी के अनुसार यह स्लीपर बस अजमेर से दिल्ली आ रही थी, इसी दौरान ट्रोले से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। 

सत्संग में शामिल होने जा रहे थे यात्री

घायलों में कई की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। जो कि गंभीर रूप से जख्मी हैं। बताया जा रहा है कि यात्री सत्संग में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहे थे। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बस में सवार अधिकांश यात्री अजमेर के आसपास के थे। सत्संग के लिए तीन-चार बसें एक साथ रवाना हुई थीं, जिनमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मृतकों की पहचान अलवर निवासी माया, ब्यावर निवासी सुनीता साहू और बस के ड्राइवर जयपुर निवासी विशाल शर्मा के रूप में हुई है।

इस हादसे के बाद ट्रोले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। इस हादसे में घायल लोगों का हाल जानने के लिए कलेक्टर और अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version