Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली: देहरादून जा रहा इंडिगो का विमान तकनीकी खामी के चलते आपात स्थिति में उतारा गया

दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को 108 यात्रियों को लेकर देहरादून जा रहे एक विमान को तकनीकी खामी के चलते आपात स्थिति में उतार लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली: देहरादून जा रहा इंडिगो का विमान तकनीकी खामी के चलते आपात स्थिति में उतारा गया

नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को 108 यात्रियों को लेकर देहरादून जा रहे एक विमान को तकनीकी खामी के चलते आपात स्थिति में उतार लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने एक बयान में कहा, “दिल्ली से देहरादून जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 2134 तकनीकी खराबी के कारण अपने मूल स्थान पर लौट आई। पायलट ने प्रक्रिया के अनुसार एटीसी को सूचित कर लैंडिंग का अनुरोध किया।”

बयान में कहा गया है, “विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतार लिया गया और आवश्यक रखरखाव के बाद उससे फिर से इस्तेमाल किया जाएगा। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।”

इंडिगो के अधिकारियों ने उन खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि इंजन में खराबी के कारण आपात लैंडिंग हुई।

उन्होंने कहा, “आपातकालीन लैंडिंग किसी आग या इंजन की खराबी के कारण नहीं हुई थी। यह एक तकनीकी समस्या के कारण हुई थी।”

अधिकारियों ने कहा कि विमान को पहले दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल दो से उड़ान भरनी थी लेकिन यह दोपहर दो बजकर 36 मिनट पर रवाना हुआ।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से देहरादून जाने वाले इंडिगो के विमान में 108 यात्री सवार थे।

पुलिस ने बताया कि बाद में तकनीकी खराबी के कारण विमान को आपात स्थिति में दिल्ली हवाईअड्डे पर उतारा गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Exit mobile version