Site icon Hindi Dynamite News

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की ज़मानत याचिका पर सुनवाई थोड़ी देर में, जानिये ये अपडेट

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की ज़मानत याचिका पर दिल्ली की अदालत द्वारा आज सुनवाई की जायेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की ज़मानत याचिका पर सुनवाई थोड़ी देर में, जानिये ये अपडेट

नई दिल्ली: श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की ज़मानत याचिका पर दिल्ली के साकेत कोर्ट में आज सुनवाई होगी। समझा जाता है कि पिछली बार की ही तरह इस बार भी आफताब पूनावाला को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया जायेगा। कोर्ट में सुनवाई थोड़ी देर में शुरू होगी।

अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की निर्मम हत्या के आरोपी आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत में पेश किया जा सकता है।

इससे पहले आफताब की जमानत याचिका को लेकर कोर्ट में पिछले शनिवार को सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान आफताब ने जमानत याचिका दायर किए जाने की बात से इन्कार कर दिया। आफताब ने कहा कि उसने वकालतनामा पर हस्ताक्षर किए थे और याचिका के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। 

आफताब की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूछा था कि आफताब ने अपने लिए वकील रखा है या नहीं। दरअसल कोर्ट को बताया गया था कि आफताब की तरफ से वकालत नामा आ चुका है, लेकिन जज ने कहा कि तिहाड़ जेल से उनको जो रिपोर्ट ईमेल के द्वारा आई है उसमें आफताब ने किसी वकील को नहीं रखा है। 

Exit mobile version