Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली सरकार ने एएसओएसई में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए

दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को ‘‘डॉ. बी. आर. आंबेडकर स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल’’ (एएसओएसई) में नवमीं और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली सरकार ने एएसओएसई में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए

नयी दिल्ली:  दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को ‘‘डॉ. बी. आर. आंबेडकर स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल’’ (एएसओएसई) में नवमीं और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए।

सरकार ने कहा कि प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली में 37 “स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल” हैं, जिसमें कुल 4,400 सीटें हैं। एएसओएसई में छात्रों को नवमीं कक्षा के बाद से विशेष विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए तैयार किया जाता है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए स्कूलों को लगभग 92,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

एएसओएसई में सशस्त्र बल तैयारी स्कूल शामिल है, जहां पहले बैच के 76 छात्रों में से 32 छात्रों ने इस साल ‘नेशनल डिफेंस एकेडमी’ (एनडीए) लिखित परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है।

एएसओएसई के अंतर्गत ‘स्कूल ऑफ हाई-एंड 21 सेंचुरी स्किल्स ह्यूमैनिटीज’, ‘स्कूल ऑफ परॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स’, ‘स्कूल ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स’ शामिल हैं।

 

Exit mobile version