Site icon Hindi Dynamite News

Bharat Bandh: किसानों के आंदोलन और भारत बंद को ट्रांसपोर्टरों का भी समर्थन, DGTA ने कल के लिये किया यह बड़ा ऐलान

केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 11 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के भारत बंद को दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (DGTA) ने भी पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है। पढिये, पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bharat Bandh: किसानों के आंदोलन और भारत बंद को ट्रांसपोर्टरों का भी समर्थन, DGTA ने कल के लिये किया यह बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ट्रांसपोर्टरों की सबसे बड़ी संस्था दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (DGTA) ने किसान आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया है। आंदोलनकारी किसानों के बीच पहुंचे DGTA के अध्यक्ष परमीत सिंह गोल्डी ने कहा कि किसान और ट्रांसपोर्टरों का रिश्ता भाई-भाई जैसा है, ऐसे में बतौर ट्रांसपोर्टर हम अपने किसान भाइयों को हर तरह का समर्थन देते रहेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से नये कृषि कानूनों को शीघ्र वापस लेने की भी मांग की।

इसके अलावा डीजीटीए ने किसानों द्वारा कल 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद में भी पूरी तरह शामिल होने की घोषणा की है। ट्रांसपोर्टरों द्वारा भारत बंद में शामिल होने के बाद कल दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दूध, फल, सब्जियों जैसी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित हो सकती है। 

डीजीटीए के अध्यक्ष परमीत सिंह गोल्डी ने दिल्ली के सभी ट्रांसपोर्टरों और छोटे-बड़े व्यापारियों से कल भारत बंद में शामिल होने की अपील की है। गोल्डी ने कहा कि सभी ट्रकर्स और ट्रांसपोर्टरों ने अपना एक दिन अन्नदाता किसानों को देने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी से कल अपना ट्रांसपोर्ट व कारोबार बंद रखने की भी अपील की।

कल रविवार को आंदोलनकारी किसानों के बीच पहुंचे गोल्डी ने कहा कि खेती-किसानी के बाद ही ट्रक चलते हैं। ट्रकों से खेती-किसानी नहीं चलती। ट्रांसपोर्ट समेत ट्रकों को चलाने के लिये भी खेतों पर ही सड़कों का निर्माण होता है। अन्नदाता किसानों और ट्रांसपोर्टरों के बीच अटूट रिश्ता है। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को हम ट्रांसपोर्टर हमेशा हर तरह का समर्थन देते रहेंगे।

Exit mobile version