Site icon Hindi Dynamite News

Shahabuddin: सीवान के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, सुबह की अफवाहें दोपहर में सच

बिहार के सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन को लेकर सुबह से चल रही रह अफवाहों दोपहर होते-होते सच में बदल गई। दिल्ली के एक अस्पताल में शहाबुद्दीन की मौत हो गई। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Shahabuddin: सीवान के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, सुबह की अफवाहें दोपहर में सच

नई दिल्ली: बिहार के सीवान के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन को लेकर सुबह से लेकर चल रही अफवाहें दोपहर को सच में तब्दील हो गई। आरजेडी के नेता और बाहुबली शहाबुद्दीन की आखिरकार कोरोना के कारण दिल्ली में मौत हो गई। कोविड-19 के जूझ रहे शहाबुद्दीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार दोपहर को दम तोड़ा।

कोरोना संक्रमित होने के बाद शहाबुद्दीन को दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उपचार के दौरान शहाबुद्दीन का निधन हो गया।

हत्या के एक मामले में शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। तिहाड़ जेल संख्या दो में बंद शहाबुद्दीन का पहले जेल परिसर स्थित अस्पताल में इलाज किया गया, लेकिन हालत में सुधार होता नहीं देख उन्हें हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 20 अप्रैल को भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार की सीवान लोकसभा सीट से पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन की मीडिया में मौत को लेकर आज सुबह से ही मीडिया में कई खबरें चल रही थीं लेकिन तब तिहाड़ जेल के डीजी ने इन खबरों का खंडन किया और इन्हें कोरी अफवाह करार दिया। लेकिन समय बीतने के साथ ही दोपहर तक शहाबुद्दीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और सुबह खबरें सच साबित हो गई। 

Exit mobile version