Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Floods: जानिये दिल्ली में बाढ़ से कहां-कहां मिली राहत, ITO बैराज के पांच जाम फाटक में से दो खोले गए, पढ़ें पूरा अपडेट

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में जलभराव से छुटकारा पाने के दिल्ली सरकार के जारी प्रयासों के तहत आईटीओ बैराज के पांच जाम फाटक में से दो फाटक खोल दिए गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Floods: जानिये दिल्ली में बाढ़ से कहां-कहां मिली राहत, ITO बैराज के पांच जाम फाटक में से दो खोले गए, पढ़ें पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में जलभराव से छुटकारा पाने के दिल्ली सरकार के जारी प्रयासों के तहत आईटीओ बैराज के पांच जाम फाटक में से दो फाटक खोल दिए गए हैं।

बैराज के 32 फाटक में से पांच फाटक गाद एकत्र होने के कारण जाम हो गए थे, जिससे नदी के पानी को तत्काल निकालने में बाधा आ रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘आईटीओ बैराज के फाटक संख्या 30 को आज सुबह पांच बजकर 19 मिनट पर खोल दिया गया।’’

दिल्ली सरकार जाम फाटकों को खोलने का 13 जुलाई से प्रयास कर रही है।

दिल्ली और हरियाणा सरकारें आईटीओ बैराज के इन जाम फाटकों को लेकर पिछले चार दिन से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। दिल्ली के अधिकारियों ने दावा किया है कि फाटक जाम होने के कारण नदी के तटबंध टूट गए, जिसके परिणामस्वरूप बाढ़ आ गई।

आईटीओ बैराज के स्वामित्व और रखरखाव की जिम्मेदारियों को लेकर दोनों सरकारों के बीच मतभेद रहा है। दिल्ली ने आरोप लगाया कि बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद हरियाणा ने रखरखाव कार्य की उपेक्षा की, जबकि भारतीय जनता पार्टी शासित हरियाणा ने दिल्ली पर इंजीनियरों को उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया।

Exit mobile version