Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Flood: दिल्ली में गहराया बाढ़ का खतरा, हालात पर डीडीएमए की विशेष बैठक, जानिये क्या बनी रणनीति

दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना राष्ट्रीय राजधानी में बाढ के हालात पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बृहस्पतिवार को एक विशेष बैठक करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Flood: दिल्ली में गहराया बाढ़ का खतरा, हालात पर डीडीएमए की विशेष बैठक, जानिये क्या बनी रणनीति

नयी दिल्ली: दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना राष्ट्रीय राजधानी में बाढ के हालात पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बृहस्पतिवार को एक विशेष बैठक करेंगे। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में शामिल होंगे। केजरीवाल डीडीएमए के उपाध्यक्ष भी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली में यमुना का जलस्तर बृहस्पतिवार सुबह बढ़कर 208.48 मीटर पर पहुंच गया, जिससे आसपास की सड़कें, सार्वजनिक व निजी बुनियादी ढांचे जलमग्न हो गए और नदी के पास रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर बुधवार रात 208 मीटर के निशान को पार कर गया था और बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक बढ़कर 208.48 मीटर हो गया।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि यमुना में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और आस-पास की सड़कों में पानी भर रहा है, ऐसे में लोगों को वहां नहीं जाने की सलाह दी जाती है।

उन्होंने लोगों से आपात स्थिति में एक-दूसरे की मदद करने का भी अनुरोध किया।

Exit mobile version