Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Flood Alert: दिल्ली में डीटीसी मुख्यालय हुआ जलमग्न, घुटनों तक भरा पानी, जानिये कैसे ऑफिस पहुंचे कर्मचारी

राजधानी दिल्ली स्थित दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) मुख्यालय बुधवार को जलमग्न हो गया और उसके कर्मचारियों को कार्यालय आने के लिए घुटनों तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Flood Alert: दिल्ली में डीटीसी मुख्यालय हुआ जलमग्न, घुटनों तक भरा पानी, जानिये कैसे ऑफिस पहुंचे कर्मचारी

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) मुख्यालय बुधवार को जलमग्न हो गया और उसके कर्मचारियों को कार्यालय आने के लिए घुटनों तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा।

इंद्रप्रस्थ स्थित मुख्यालय के वीडियो में लोग पैंट मोड़कर और जूते हाथों में लेकर भीतर प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीटीसी के एक कर्मचारी ने कहा, ‘‘इससे पहले ऐसा तभी होता था जब लगातार कई दिनों तक बारिश होती थी। इस बार भी मुख्यालय में घुटनों तक पानी भर गया है। इसमें सीवर का पानी भी है जिससे हमारे लिए दिक्कत और बढ़ गई है।’’

अधिकारियों के अनुसार, डीटीसी मुख्यालय का निर्माण 1958 में हुआ था। अधिकारियों के अनुसार काफी समय से इसके मरम्मत की जरूरत महसूस की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय और बस डिपो का पुनर्विकास लंबे समय से प्रस्तावित है।

उत्तरपश्चिम भारत में शनिवार से लगातार बारिश हो रही है। खासतौर पर जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई है।

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

Exit mobile version