नयी दिल्ली: दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार देर रात भीषण आग लग गयी। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) को रात 10.15 बजे आग लगने की सूचना मिली थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया 'कुल 29 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। तीन घंटे से अधिक वक्त बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।’’