Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली: प्लास्टिक का सामान बनाने वाले कारखाने में आग लगी, चार व्यक्ति घायल

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के समयपुर बादली में प्लास्टिक का सामान बनाने वाले एक कारखाने में सोमवार को आग लगने से चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली: प्लास्टिक का सामान बनाने वाले कारखाने में आग लगी, चार व्यक्ति घायल

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के समयपुर बादली में प्लास्टिक का सामान बनाने वाले एक कारखाने में सोमवार को आग लगने से चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके तुंरत बाद दमकल की 10 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब 12 बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे में स्वरूप नगर निवासी दिनेश कुमार यादव (24) और राकेश (26) तथा सिरसपुर निवासी जितेंद्र कुमार (42) और सुभिता (46) को बाबू जगजीवन राम स्मारक अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि तीन घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि सुभिता को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

पुलिस ने बताया कि मामले में कारखाना मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 285 (ज्वलनशील पदार्थों के मामले में लापरवाही) और धारा-337 (कृत्य से किसी की जान या दूसरे की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

Exit mobile version