Site icon Hindi Dynamite News

Farmers Protest: लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास होने पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, किसान आंदोलन को लेकर कही ये बात

संसद के शीतकाली सत्र के पहले दिन आज लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक भारी हंगामे के बीच पारित हो गया है। बिल वापसी पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farmers Protest: लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास होने पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, किसान आंदोलन को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज भारी हंगामे के बीच लोक सभा में कृषि कानून निरसन विधेयक पेश किया गया। विपक्षी नेताओं के जोरदार हंगामे के बीच ही कुछ ही देर में यह बिल को लोकसभा में पारित कर दिया गया। विपक्षी सदस्य इस पर चर्चा चाहते थे। अब इसे राज्य सभा में पेश कर पास किये जाने की औपचारिकता बाकी रह गई है, जिसके बाद मोदी सरकार के तीन कृषि कानून रद्द हो जाएंगे।  

इन तीन नये कृषि कानूनों को लेकर देशभर के किसान पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने पिछले दिनों इस बिल को संसद के मौजूदा सत्र में निरस्त करने की घोषणा की थी।  अब आज लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक पारित होने पर किसान नेता राकेश टिकैत का भी बड़ा बयान सामने आया है।

राकेश टिकैत ने कहा कि किकान आंदोलन के दौरान जिन 700 किसानों की मृत्यु हुई उनको ही इस बिल के वापस होने का श्रेय जाता है। एमएसपी भी एक बीमारी है। सरकार व्यापारियों को फसलों की लूट की छूट देना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

बता दें कि फिलहाल लोकसभा को आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक, 2021 पारित हुआ। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में विधेयक पर चर्चा की मांग की थी।

Exit mobile version