Delhi Double Murder Case: प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर बहू ने की थी सास-ससुर की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी में एक बुजुर्ग दंपति की कथित हत्या के मामले में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2023, 12:28 PM IST

नयी दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी में एक बुजुर्ग दंपति की कथित हत्या के मामले में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के अनुसार, दंपति सोमवार को अपने आवास पर मृत पाए गए थे, जिसके बाद उनकी बहू मोनिका वर्मा को उसके प्रेमी आशीष भार्गव और सहयोगी विकास की मदद से उनकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि भार्गव गाजियाबाद का निवासी है, जिसे बुधवार शाम वहां से गिरफ्तार किया गया। उसे अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच के लिए दिल्ली लाया जाएगा। मामले में आरोपी मोनिका पहले ही चार दिन की पुलिस हिरासत में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि मामले में वांछित भार्गव के एक दोस्त विकास की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि राधे श्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी वीणा (68) के घर में लूटपाट भी की गई। उनके घर से करीब पांच लाख रुपये की नकदी और अन्य कीमती सामान गायब था।

पुलिस के अनुसार, मोनिका के भार्गव के साथ विवाहेतर संबंध थे और वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, इसीलिए उसने सास-ससुर की हत्या की साजिश रची।

Published : 
  • 13 April 2023, 12:28 PM IST

No related posts found.