नई दिल्ली: आईपीएल में अभी तक चोटिल खिलाड़ियों की सूची बढ़ती जा रही है। जहाँ आईपीएल पहले से ही स्टार खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रहा है। वही अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है।
दिल्ली के स्टार आलराउंडर क्रिस मोरिस चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए है। पीठ में दर्द की समस्या से जूझ रहें मोरिस पंजाब के खिलाफ इसी वजह से नहीं खेल पाए थे। जबकि चोट के ज्यादा बढ़ने की वजह से वो अब पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
मोरिस के आईपीएल से बाहर होने के बाद अब दिल्ली ने उन्ही के देश के जूनियर डाला को टीम में शामिल किया हैं. डाला ने इसी साल भारत के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 3 विकेट हासिल किये थे। उन्होंने अब तक अपने देश की तरफ से तीन टी20 मैच खेले हैं।

