Site icon Hindi Dynamite News

Corona Scares: लॉकडाउन की आहट से घबराहट, बड़े शहरों से फिर घर लौटने लगे प्रवासी मजदूर

देश में कोरोना महामारी का जाल एक फिर तेजी से फैलने लगा है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और कुछ क्षेत्रों आंशिक लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है। देश के प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के भय के कारण फिर अपने गांव-घर लौटने लगे हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Scares: लॉकडाउन की आहट से घबराहट, बड़े शहरों से फिर घर लौटने लगे प्रवासी मजदूर

लखनऊ: देश के कई राज्यों और क्षेत्रों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, राजस्थान, पंजाब जैसे कई राज्यों ने अपने शहरों में नाइट कर्फ्यू के साथ कई तरह प्रतिबंधों को लागू कर दिया है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन भी चल रहा है। बड़े शहरों में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं और लोगों को सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने को कहा जा रहा है। देश में नाइट कर्फ्यू की चपेट में आने वाले शहरों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, जिससे फिर एक बार चिंताजनक स्थितियां पैदा होने लगी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये आंकड़ों के मुताबिक कल यानि बुधवार को देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल 1,26,789 नए मामले सामने आए, जबकि कोरोना के कारण 685 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,29,28,574 हो गया और कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 1,66,862 हो गई। यह आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है।  

कोरोना के बढते मामले के कारण शहरों में नाइट कर्फ्यू, तमाम प्रतिबंधों और वीकेंड या आंशिक लॉकडाउन जैसे कारणों से फिर एक बार प्रवासी मजदूरों में घबराहट का माहौल बनता जा रहा है। लॉकडाउन की आशंकाओं के साथ कई बड़े शहरों के प्रवासी मजदूरों ने फिर एक बार अपने घर-गांव लौटना शुरू कर दिया है। इनमें उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिसंख्य मजूदर शामिल है। रेलवे और बस स्टेशनों पर आजकल घर लौटने वाले प्रवासी मजूदरों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है। 

मजूदरों की इस ताजा रूख ने बीते साल के उन दिनों को फिर याद करा दिया है, जब अचानक लॉकडाउन के ऐलान के बाद दिल्ली, मुंबई समेत अन्य बड़े शहरों से लाखों मजदूर घर जाने को निकले। रेलवे स्टेशनों और अन्य जगहों पर भारी भीड़ दिखाई दी और ये मजदूर शहरों में जहां-तहां फंसे नजर आये। पिछली बार गांव लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की सड़कों पर भारी भीड़ नजर आयी थी।

कुछ ताजा मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लॉकडाउन की आशंकाओं के कारण देश में फिर प्रवासी मजदूर शहरों से अपने घर लौटने लगे हैं। हालांकि इनकी संख्या फिलहाल कम है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ नाइट कर्फ्यू वाले शहरों की बढ़ती संख्या और आंशिक लॉकडाइन होते शहरों के साथ इन ऐसे मजदूरों की संख्या बढ सकती है। एक दिन पहले ही पुणे में भी प्रवासी मज़दूर बड़ी संख्या में अपने शहरों, गांवों की तरफ लौटते दिखे, जिस कारण पुणे रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई।

बुधवार को मीडिया रिपोर्ट में दिल्ली के आनंद बिहार रेलवे स्टेशन पर ऐसे प्रवासी मजदूरों को दिखाया गया, जो लॉकडाउन की आशंकाओं के कारण अपने घर-गांव लौट रहे है। इस रिपोर्ट में बिहार के एक प्रवासी मजदूर का कहना है कि वे पिछले साल लॉकडाउन के कारण फंस गये थे लेकिन वे इस बार वे ऐसे स्थिति में दोबारा नहीं फंसना चाहते हैं। इसलिये बेहतर है कि वे समय पर इस बार अपने घर-गांव पहुंचें।  

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यूपी सरकार ने प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, नोएडा और लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इन शहरों में रात को 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक घर के बाहर निकलने पर पाबंदी होगी। इन जनपदों के अलावा गोरखपुर, मेरठ, नोएडा, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर और मुरादाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है, क्योंकि यहां भी कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Exit mobile version