Site icon Hindi Dynamite News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार के ‘इंडिया’ गठबंधन निकलने पर केजरीवाल का बड़ा बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि बिहार के उनके समकक्ष नीतीश कुमार ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन से नाता तोड़कर सही काम नहीं किया। उन्होंने उनके आचरण को लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं बताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nitish Kumar: नीतीश कुमार के ‘इंडिया’ गठबंधन निकलने पर केजरीवाल का बड़ा बयान

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि बिहार के उनके समकक्ष नीतीश कुमार ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन से नाता तोड़कर सही काम नहीं किया। उन्होंने उनके आचरण को लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं बताया।

केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान नीतीश कुमार द्वारा बिहार में भाजपा के साथ मिलकर नयी सरकार बना लेने के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ मैं महसूस करता हूं कि यह गलत है और उन्हें (इंडिया गठबंधन) नहीं छोड़ना चाहिए था। इस तरह का आचरण लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। ’’

नीतीश कुमार ने रविवार को यह कहते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन और राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में उनके लिए ‘‘चीजें ठीक नहीं चल रही थीं।’’

उसके बाद उन्होंने भाजपा के सहयोग से नयी सरकार बना ली। लगभग डेढ़ साल पहले ही उन्होंने भाजपा से नाता तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाई थी।

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में रविवार को नयी राजग सरकार के बनने से पहले महागठबंधन सरकार सत्ता में थी और कुमार नीत जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वामदल उसके घटक थे।

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है और वह पांच राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों– दिल्ली, पंजाब, गुजरात, गोवा और हरियाणा में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस और आप की पंजाब इकाइयों ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में दोनों दलों के बीच किसी भी गठबंधन की संभावना से इनकार किया है, हालांकि अंतिम निर्णय की घोषणा अभी बाकी है।

Exit mobile version